![]() |
Indian roadmaster elite bike 2024 |
Indian Roadmaster elite :ऑटोमैकर इंडियन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार मे इस बाइक को लौंच किया है, इसकी खासियत ये है इस बाइक की दुनियाभर मे सिर्फ 350 unit ही launch किये है, ये भारत मे सबसे महंगे बाइक मे से एक है, और इसमे 12 स्पीकर्, Gps और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलेंगे। तो ये 1901 मे स्थापित इंडियन मोटर साइकिल एक अमेरिकी बाइक है, जिसकी कीमत 71.82 लाख रूपये रखी गयी है। तो आईए जानते है इस बाइक के बारे मे पूरी जानकारी।
यह बाइक सिर्फ एक ही ट्राई-टोन पेंट स्कीम् मे उपलब्ध है, जिसे 1904 के इंडियन मोटर साइकिल रेड कलर को tribute देने के लिए बनाया गया है। इस पेंट मे एक बेस रेड कैंडी कलर है, जिस पर डार्क रेड और ब्लैक कैंडी की लेयरिंग की गयी है, इस बाइक मे हैंड पेंटेड चैंपियनशिप गोल्ड पिनस्ट्राइप्स भी है। और हा इस बाइक को बहुत अच्छे न्यू लूक के साथ अच्छे इंजन और दमदार पिकअप के आपके लिए एक शानदार बाइक लाये है, इंडियन मोटर साइकिल ने बाकी जानकारी आप नीचे देखिये।
Indian Roadmaster Elite Engine (इंजिन) :
यह मोटर साइकिल अमेरिकी ब्रैंड की है, इसमे 1890 cc एयर कुल्ड इंजन लगाया गया है। इसके साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स भी जोडा गया है, इसमे V-twin यूनिट से 2900 rpm पर 170 nm का पिक टॉर्क जनरेट होता है। इसके फ्रंट मे डुअल डिस्क ब्रेक और रियर मे सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Indian Roadmaster elite के फिचर्स :
Indian Roadmaster Elite मे LED हेडलाइट और सैडलबैग पर असिस्टेंट LED लाइट्स दी गयी है, बाइक मे 12 स्पीकर्स के साथ पावरबैंड ऑडियो साउंड सिस्टम भी दिया गया है। और इसके अंदर लाइटिंग भी दी गयी है, इसका स्टोरेज यूनिट वेदरप्रूफ और कंसोल से कीफोब रिमोट लॉकिंग फीचर्स के साथ आता है।
कंसोल मे 7 इंच का डिस्प्ले है, जो GPS नेविगेशन फंक्शनैलिटी के साथ क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स प्रदान करता है इस बाइक मे राईडर और पैसेंजर दोनों के लिए वेंटिलेटेड सिट्स लगाई गई है। इस बाइक मे डिस्प्ले फीचर्स भी खुल जाते है, जिसमे ऐप्पल कार प्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे फीचर्स शामिल है।
इसके टुरर मे हीटेड ग्रिब्स, ABS, पैसेंजर आर्मरेस्ट और फ्लोरबोर्ड्स और किलेस इग्निशन
जैसे फीचर्स भी दिये गए है। इस बाइक को पेन्ट करने मे 24 घंटे से ज्यादा टाइम लगता है।
Indian Roadmaster elite price :
इस बाइक की ऑन रोड प्राइस 75.79 लाख रूपये हो सकती है। अभि इसकी कीमत 71.82 लाख रखी गयी है। इस बाइक मे RTO और इंशोरंश जोड़कर 71.82 लाख से से ऊपर कीमत जायेगी। इसमे गोल्ड भी लगा हुआ है, आपको इस बाइक को चलाने मे बहुत मजा आने वाला है। ये इंडिया की सबसे महंगी बाइक मे से एक होगी।
Indian Roadmaster Elite (इंडियन रोडमास्टर एलिट) :
तो दोस्तो बताईये कैसी लगी आपको हमारी इस बाइक की जानकारी, सिर्फ आप सब के लिए लाये है, अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस वेबसाइट से सम्पर्क करे, हम आपके लिए और अच्छी बाइक्स की जानकारी लेके आएँगे और हा अगर आपको किसी अन्य बाइक के बारे मे और इस बाइक के बारे मे कुछ और जानना है तो हमे कॉमेंट करिये तो चलिए आपके के लिए कुछ और बाइक्स और स्कूटर के बारे जानकारी आपके सामने रखते है।