![]() |
Benelli New Tornedo 400 |
इस बाइक को कंपनी जल्द ही यूरोप के मार्केट मे लॉन्च करेगी।कंपनी ने नवंबर 2023 मे आयोजित हुए EICMA के आखरी एडिशन मे अपनी इस बाइक का अनावरण किया था।अगर आप इस स्टाइलिश बाइक को खरीदने की सोच रहे है। तो चलिए जानते है इसके दमदार इंजन और शानदार लूक के बारे मे जो आपको पसंद आयेगी।
Benelli New Tornado 400 का पावरफुल इंजन:
इस बाइक मे फोर स्ट्रोक 399 cc का एयर कूल्ड इंजिन है।इसमे पैरेलल-ट्विन इंजिन दिया गया है।टोर्नेडो 400 मे अधिकतम पावर 10,000 rpm पर 47.6 hp(35.0 kw) का है।और 8000 rpm पर 38 nm (3.9 kgm) का टॉर्क जनरेट करता है।इसके फ्युल टैंक की कैपेसिटी 13 लिटर की है।इस कंपनी ने बेहतर परफॉर्मांस के लिए टॉर्क असिस्टेड,स्लीपर क्लच के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है।
पुराने इंजन को ध्यान मे रखते हुए ये न्यु जनरेशन के सिलेंडर को डिजाइन और इम्प्रूव किया गया है।जो इसके फ्लूड डायनामिक थर्मल एफिसिएंसी के वजह से बहुत खास है।इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।जो इसे बेहतरीन रेसिंग बाइक बनाती है।अगर इस बाइक का माइलेज देखा जाए तो ये 40 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है।जो ये एक लम्बी दूरी का अच्छा विकल्प है।बाजार मे यह बाइक कावासकी निंजा 400,यामाहा R3,और KTM RC 390 जैसे बाइक्स से मुकाबला करेगी।
Benelli New Tornado 400 के फीचर्स:
अगर इसके फीचर्स की बात करे तो दोस्तो ये एक स्मार्ट बाइक है।इस बाइक मे फुल एलईडी लाइटिंग,5 इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग
सिस्टम,स्मार्टफोन ऐप के जरिये नेविगेशन और एक युए चार्जिंग पोर्ट मिलता है।ये बाइक अपने लाइनअप के अन्य टोर्नेडो मॉडल की तरह ही है।हा थोडा फर्क हो सकता है।
इस बाइक के फ्रंट एप्रण पर वर्टिकली स्टेक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगे है।जिससे बाइक को अग्रेसिव लूक मिलता है।इसमे लिन एंगुलर और सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है।इस बाइक मे दोनो पहियो मे डुअल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है,जिससे इस बाइक को रोड पर चलाना आसान हो जाता है।सुरक्षा के लिए इस लेटेस्ट बाइक मे पूरी सेफ्टी का इंतजाम किया गया है।
इस बाइक मे सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए सामने की तरफ 41 mm का अप साइड डाउन फ्रोक्स और पीछे की तरफ प्रिलोडेड अड्जस्टेबल सेंट्रल शॉक अब्जोर्बर फीट किया गया है।बेनेली टोर्नेडो 400 नीचे एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम है।ब्रेकिंग के लिए निसिंग के फ्लोटिंग केलिपर्स के साथ फ्रंट व्हील मे 300 मिमी ट्विन डिस्क और पीछे 240 मिमी सिंगल डिस्क को दिया गया है।
इस बाइक मे डीजीटल
स्पीडोमेटर ऑडोमीटर,एलईडी डिस्प्ले,टच स्क्रीन डिस्प्ले,फॉग लाइट,एलईडी लाइट लैम्प,हैलोजन लैम्प,ट्यूबलेस टायर,मेटल अलॉय
व्हील,लेदर सीट,डीजीटल कंसोल,डीजीटल इंस्टुमेंट,एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम,(ABS), डीजीटल इंडिकेटर,ये सारे जबरदस्त फीचर्स
इस बाइक मे दिये गये है। ये फीचर्स इस बाइक को एक नई पहचान देते है।इसीलिए ये बाकी अन्य बाइक्स से अलग है।
Benelli New Tornedo 400 की किमत:
अगर हम टोर्नेडो 400 की किमत की बात करे तो इसकी किमत भारतीय बाजार मे 2 से 2.50 लाख तक बताई जा रही है।लेकिन बताया जा रहा है की बेनेली कंपनी ने इस बाइक की कीमत का कोई जिक्र नही किया है।इस बाइक की किमत के बारे भारतीय बाजार मे सिर्फ अनुमान लगा रहे है।
Benelli New Tornedo 400:
तो भाईयाे कैसा लगा आपको इस स्पोर्टी और स्टायलिश बाइक के बारे मे जानकर अगर आप ऐसे स्पोर्टी बाइक के दिवाने है,तो आप हमारे वेबसाइट पर कमेंट कीजिये और हम आपको और ऐसेही स्पोर्टी और अच्छी बाइक के बारे मे जानकरी प्रदान करेगे।