Search Suggest

Join Telegram

हीरो ने launch की Maverick 440 सिर्फ 1.99 लाख रुपये मे नये अपडेट्स के साथ स्पेशल फीचर्स जानिये किमत

इस हीरो की बाइक मे एयर/आयल कुल्ड 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक के मजबूती पर बहुत ध्यान दिया है

हीरो ने launch की Maverick 440 सिर्फ 1.99 लाख रुपये मे नये अपडेट्स के साथ स्पेशल फीचर्स जानिये किमत
Hero Maverick 440 2024
Hero Maverick 440:इस बाइक मे एक अच्छी बात है की इसे बहुत अच्छी तरीकेसे डिजाइन किया गया है।हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पावरफुल बाइक हीरो मेवरिक 440 का थंडरव्हील्स स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है।इस बाइक को कॉस्मेटीक अपडेट के साथ पेश किया गया है।इस बाइक को तीन वेरियंट मे लॉन्च किया गया है,बेस,मिड और टॉप।इस बाइक को कंपनी ने जयपुर मे एक इवेंट मे पेश किया गया था।


हीरो मोटोकॉर्प ने बाइक के मजबूती पर बहुत ध्यान दिया है।इसकी डिजाइन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है,क्योकि इसमे ज्यादातर वजन आगे की तरफ रहने वाला है।और लगता है की हीरो ने इस मामले पर अच्छा काम किया है।हीरो मोटोकॉर्प हमेशा से अच्छी डिजाइन बनाने मे कामयाब रही है।इसमे जो एलईडी हेडलैम्प और टर्न इंडिकेटर के साथ ये बाइक आधुनिक और धासु लूक देती है।आइए जानते है बाइक के बारे मे कुछ नया।


Hero Maverick 440 के इंजन और ट्रांसमिशन:


हीरो ने launch की Maverick 440 सिर्फ 1.99 लाख रुपये मे नये अपडेट्स के साथ स्पेशल फीचर्स जानिये किमत
Hero Maverick 440 2024
इस हीरो की बाइक मे एयर/आयल कुल्ड 2 वाल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।ये इंजन 6000 rpm पर 27 ps की पावर और 4000 rpm पर 36 nm का टॉर्क जनरेट करती है।इस बाइक मे 13.5 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।इस बाइक के बेस वेरियंट का वजन 191 किलोग्राम और इसके मिड और टॉप वेरियंट का वजन 187 किलोग्राम दिया गया है। 


इस बाइक मे 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।और स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है।इस बाइक मे ‘Torqx’ इंजन दिया गया है।कंपनी ने ये दावा किया है की 90 प्रतिशत टॉर्क लेवल 2000 rpm पर उत्पन्न होता है।इसमे 440 cc का इंजन दिया गया है।बाइक का माइलेज 30 kmpl दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph के आसपास बताया जा राहा है।यह बाइक स्ट्रीट बाइक है।


Hero Maverick 440 के लूकिंग फीचर्स:


हीरो ने launch की Maverick 440 सिर्फ 1.99 लाख रुपये मे नये अपडेट्स के साथ स्पेशल फीचर्स जानिये किमत
Hero Maverick 440 2024
अगर हम फीचर्स की बात करे तो धासु फीचर्स के साथ जबरदस्त डिजाइन दी गयी है।इस बाइक मे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक दिया गया है।इसमे जो ब्रेकिंग हार्डवेयर दिया गया है उसमे डुअल चैनल ABS के साथ 320 मिमी फ्रंट और और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल किया गया है।इस बाइक मे LED इंडिकेटर्स के साथ फुल LCD डिस्प्ले जैसे मोडर्न फीचर्स भी शामिल है।इस बाइक मे ब्लूटूथ कनेक्टीविटी जैसे 35 फीचर्स शामिल है।


हीरो मेवरिक मे टर्न बाय टर्न नेविगेशन,कॉल एंड,SMS अलर्ट,डिजिटल क्लॉक,एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA),डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर्स ये फीचर्स शामिल है।इस बाइक का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल एकदम क्लीन है।और इसमे स्पीडोमेटर,टेकोमेटर,गियर पोजिशन इंडिकेटर,रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिये गए है और इनकी जानकारी भी आपको मिलेगी।इसके फ्रंट मे ट्विन H- शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैम्प दिया गया है।


इसका बेस मॉडल स्पोक व्हील पर चलता है।जबकि मिड और टॉप मॉडल स्पेक ट्रिम्स मे अलॉय व्हील देखने को मिलते है।इस बाइक मे आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।कंपनी ने इसे सॉफ्ट ड्रिंक ब्रैंड थम्सअप के साझेदारी के साथ पेश किया है।जिसके तहत ग्राहक भी थम्सअप की बोतल पर मौजूद QR कोड के तहत स्कैन कर के इस स्पेशल बाइक को जीत सकते है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।


Hero Maverick 440 के धासु कलर्स:


हीरो ने launch की Maverick 440 सिर्फ 1.99 लाख रुपये मे नये अपडेट्स के साथ स्पेशल फीचर्स जानिये किमत
Hero Maverick 440 2024
इस बाइक मे काफी शानदार कलर्स दिये गए है। इस बाइक मे तीन वेरियंट के साथ 5 कलर्स मौजूद है।इसके बेस वेरियंट मे आर्कटिक व्हाइट कलर मौजूद है।मिड वेरियंट मे सेलेस्टियल ब्लू और फियरलेस रेड मौजूद है।इसके टॉप वेरियंट मे फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक मौजूद है।ऐसे जबरदस्त कलर्स के साथ हीरो ने इस बाइक को डिजाइन किया है।


Hero Meverick 440 की किमत:


इस बाइक की किमत की बात करे तो इसमे तीनो वेरियंट की कीमतो मे थोडा फर्क है।इसमे बेस,मिड और टॉप भारत मे इसकी किमत 1.99 लाख से शूरु होती है और 2.24 लाख तक जाती है।आइए तीनो वेरियंट की किमत जानते है। 


वेरियंट 

प्राइस (एक्स शोरूम) 

बेस

1,99,000

मिड

2,14,000

टॉप

2,24,000


Hero Maverick 440:


तो दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पडने मे अगर मजा आया हो तो आप हमे हमारे वेबसाइट पर कमेंट करे और अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करे वाहा आपको और भी जानकारी मिलेगी और हम आपको अच्छी जानकारी प्रदान करेगे। 

“धन्यवाद”

Post a Comment