Search Suggest

Join Telegram

नई KTM 250 DUKE अब नये फंक्शन के साथ 2024 मे नये मॉडल के साथ जानिए फीचर्स और किमत

इस जबरदस्त बाइक को आपके लिए डिजाइन किया गया है।इस बाइक मे 390 duke जैसी कुछ खूबिया है।इस बाइक मे लेटेस्ट थर्ड जनरेशन का LC4c इंजन दिया गया है।

नई KTM 250 DUKE अब नये फंक्शन के साथ 2024 मे नये मॉडल के साथ जानिए फीचर्स और किमत
New KTM 250 DUKE IN 2024
New KTM 250 DUKE:इस जबरदस्त बाइक को आपके लिए डिजाइन किया गया है।इस बाइक मे 390 duke जैसी कुछ खूबिया है।अगर आप भविष्य मे अच्छी और जबरदस्त मोटरसाइकिल खरीदने का प्लानिंग कर रहे है।तो आपके लिए ये धासु बाइक KTM ने लॉन्च की है।390 duke मे जो LED DRLS दी गयी है वही इस बाइक मे भी दी गयी है।और हेडलाईट भी 390 duke से ही लिए गए है।250 duke की मार्केट मे टक्कर बजाज डॉमिनार 250,सुजुकी जिक्सर 250,और husqvarna 250 twins जैसी बाइक से है।आइए जानते है अपडेटेड 250 duke के फीचर्स,डिजाइन,और किमत के बारे मे।


New KTM 250 DUKE का पावरहाउस इंजन:


इस बाइक मे लेटेस्ट थर्ड जनरेशन का LC4c इंजन दिया गया है।और इस बाइक मे सिंगल सिलेंडर 250 cc का लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है।ये बाइक 9250 rpm पर 22.8 kw(31 ps) का अधिकतम पावर देती है।और 7250 rpm पर 25 nm का टॉर्क जनरेट करती है।यह 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुडा है जिसमे बाय-   डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर है।और 72 mm का बोर दिया गया है।इसमे 61.1 mm का स्ट्रोक और 12.63:1 का कम्प्रेशन रेशो दिया गया है। इसमे bs6-2.0 मॉडल का इंजन दिया गया है।फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लिटर की दी गयी है। 


New KTM 250 DUKE के फीचर्स:


इस बाइक मे अच्छी और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ अच्छे फीचर्स दिये है।वही इस बाइक के स्क्रीन मे नये ग्राफिक्स और नेविगेशन दिये गए है।हेडसेट कनेक्शन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गयी है।इस बाइक का पुराना मॉडल LCD वाला था,इसमे भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटि फीचर था।इस अपडेट के अलावा इस KTM,250 ड्यूक मे वही शार्प और स्पोर्टी डिजाइन है। और इस बाइक मे ऐंगुलर हेडलाइट,मस्कुलर फ्युल टैंक और कॉम्पेक्ट बिल्ड मे भी कोई बदलाव नही किया गया है।


इस नई बाइक मे स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है।और तो और इस बाइक मे डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फुल LED हेडलैंप और सुपरमोटो मोड के साथ ड्यूल चैनल ABS दिये गए है।अगर हम सुपरमोटो ABS मोड की बात करे तो यह मोड एक्टिव होने के बाद इसका ABS सिर्फ फ्रंट व्हील पर काम करता है,जबकि ये रियर व्हील को ABS से डिसइंगेज कर देता है।सुपरमोटो ABS मोड को बाइक मे दिये गए एक बटन को दबाकर एक्टिव किया जा सकता है।


इसके सबफ्रेम मे कुछ मॉडिफीकेशन किये गए है।इस मोटरसाइकिल ट्रेलीस फ्रेम के साथ तयार किया गया है,और वो मोडीफाइड है।अगर हम इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करे तो फ्रंट मे प्रिलोड एड्जसमेंट वाले USD फोर्क्स को लगाया गया है।और रियर मे ऑफसेट मोनो सस्पेंशन को जोडा गया है।इसमे 5 इंच का फुल डीजीटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर,बाय डायरेक्शन क्विकशिफ्टर,स्लिप और असिस्ट क्लच,कोर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स को दिया गया है।


NEW KTM 250 DUKE के कलर्स:


इस बाइक मे 3 कलर्स दिये गए है।और तीनो कलर्स बहुत प्यारे है आपको पसंद आएँगे।

  • Ceramic White

  • Electric Orange

  • Atlantic Blue 

इन कलर्स मे ये बाइक का धासु लूक दिखाई देता है। और डिजाइन को भी बहुत अच्छे तरिकेसे डिफाइन किया गया है।इस बाइक इन कलर्स को देखकर आपको बहुत मजा आयेगा।


New KTM 250 DUKE की किमत:


अगर आप इस बाइक की किमत की बात करे इस बाइक अपडेट करने के बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2,41,286 रुपये हो गयी है।हा किमत थोडी कॉस्टली है लेकिन बाइक भी दमदार है भाईयो। 


New KTM 250 DUKE:


हा तो दोस्तो अगर आपको हमारे इस आर्टिकल मे कुछ अच्छा लगा हो तो आप हमारे वेबसाइट पर कॉमेंट कीजिये।और आपको इसके और सेगमेंट के बारे मे जानकारी चाहिए तो हम आपको और भी जानकारी प्रोवाइड करेंगे। 

“धन्यवाद”

Post a Comment