Search Suggest

Join Telegram

जापानी कंपनी Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन XL 750 Transalp क्लासी डिजाइन के साथ देखते है फीचर्स और कीमत

इसका इंजन बहुत पावरफुल है आपको बताए तो इसमे पैरेलल ट्विन फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है।यह 755 cc लिक्विड कूल्ड 30.0° का है।फ्रंट सस्पेंशन मे 43mm है

जापानी कंपनी Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन XL 750 Transalp क्लासी डिजाइन के साथ देखते है फीचर्स और कीमत
Honda XL 750 Transalp In 2025 
Honda XL 750 Transalp:इस एडवेंचर बाइक को कंपनी ने काफी क्लासी डिजाइन के साथ अपडेट किया है।आप इस की राइडिंग का मजा जंगल के रोड और हर जगह पर ले सकते है अच्छी स्पीड के साथ ये आपके राइडिंग को और भी मजेदार बना देंगी आपके इस बाइक को खरीदने का बहुत अच्छा विकल्प है,कंपनी ने इस बाइक को उन राइडर्स को ध्यान मे रखते हुए इसका डिजाइन तैयार किया है जो डेली राइडिंग करना पसंद करते है।और ये हर जगह पर अच्छी रफ्तार के साथ अपना रास्ता बनाती है।बेहतरी लुक और दमदार इंजन के साथ आपको इसमे अच्छे फीचर्स और ऑफरोडिंग और एडवेंचर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है ये बाइक।

Honda XL 750 Transalp का इंजिन:


जापानी कंपनी Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन XL 750 Transalp क्लासी डिजाइन के साथ देखते है फीचर्स और कीमत
Honda XL 750 Transalp Enjine In 2025

इसका इंजन बहुत पावरफुल है आपको बताए तो इसमे पैरेलल ट्विन फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है।यह 755 cc लिक्विड कूल्ड 30.0° का है,जो आपको जबरदस्त राइडिंग का मजा देंगी,इसका ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल है।फ्रंट सस्पेंशन मे 43 mm शोवा SFF-CA इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क;7.9 इंच ट्रैवल और इसके रियर सस्पेंशन मे प्रो-लिंक सिंगल शोवा शौक 7.5 इंच ट्रैवल दिया गया है।इसके फ्रंट ब्रेक मे डुअल 310 mm डिस्क 2 चैनल ABS और रियर ब्रेक मे सिंगल 256 mm डिस्क 2 चैनल ABS दिया गया है।


फ्रंट टायर मे 90/ 90-21 और रियर टायर मे 150/70-18 दिया गया है,जो काफी मजबूत है।इस बाइक मे अधिकतम पावर 9500 rpm पर 90.5 bhp है,और अधिकतम टॉर्क 7250 rpm पर 75 nm का दिया गया है।इस बाइक मे होंडा CB 750 होर्नेट बेस इंजिन दिया गया है।इसमे फ्यूल कैपेसिटी 4.4 गैलेंस की दी गई है।इसका कर्ब वेट 463 पाउंड्स का है जिसमे स्टैंडर्ट इक्विपमेंट रिक्वायर्ड फ्लूड्स दिया गया है जो फुल टैंक करने मे काम आता है।


Honda XL 750 Transalp क्या है नए फीचर्स?


जापानी कंपनी Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन XL 750 Transalp क्लासी डिजाइन के साथ देखते है फीचर्स और कीमत
Honda XL 750 Transalp Ross White In 2025
इस एडवेंचर बाइक मे पिछले मॉडल के मुकाबले मे कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए है,जो बाइक के लुक और डिजाइन को बेहतरीन बनाते है।जैसे कि इसमे बाय LED हेडलाइट सेटअप के साथ नया सेंट्रल डक्ट दिया गया है जो आपको रोड पर चलने मे दिक्कत ना आए।अच्छे डिजाइन मे इसका विंडस्क्रीन भी दिया गया है।इसके सस्पेंशन मे कुछ बदलाव किए है जैसे कि इसमे आगे की तरफ डैंपिंग कम की गई है और पीछे की तरफ ज्यादा मजबूत और अच्छा शॉक दिया गया है।ये बाइक आपको स्मूथ राइडिंग देंगी क्योंकि फ्रंट फोर्क और रियर शोक मे कंप्रेशन और रिबाउंड डैंपिंग बढाई गई है।

इसके इंजन मे स्लिप एंड एसिस्ट क्लच और बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है।इसकी सीट हाइट 33.7 इंचेस की है और ऑप्शनल मे 32.6 इंच एक्सेसरी सीट दी गई है।इसमे अनलिमिटेड माइलेज और वन ईयर की लिमिटेड वारंटी दी गई है।इस बाइक को लेकर आप पहाड़ो और जंगलों मे भी अच्छी तरह से राइड कर सकते है।इसमे 5.0 TFT डिस्प्ले दिया गया है।और स्पोक व्हील्स दिए गए है।इस बाइक के कर्ब का वजन 208 किलोग्राम का है और फ्यूल टैंक क्षमता 16.9 लिटर्स का है।इसमे जो ब्रेकिंग सिस्टम है उसे एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम कहा जाता है।


Honda XL 750 Transalp के कलर्स:


जापानी कंपनी Honda ने लॉन्च की एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन XL 750 Transalp क्लासी डिजाइन के साथ देखते है फीचर्स और कीमत
Honda XL 750 Transalp Deep pearl Gray(Graphite Black) In 2025
अगर हम इस बाइक के कलर्स की बात करे तो हमे इसमे दो कलर ऑप्शंस दिए गए है जिससे बाइक काफी धांसू लुक मे नजर आती है आपको भी ये दोनो कलर्स पसंद आयेगे।

  • Ross White 

  • Deep Pearl Gray(Graphite Black)

ये दोनो कलर्स आपके बाइक के डिजाइन को बेहतरीन बनाते है आपको राइडिंग का मजा देते है।


Honda XL 750 Transalp की कीमत:


ये जो वैरियंट है स्टैंडर्ट वेरिएंट है हा कीमत थोडी कॉस्टली हो सकती है लेकिन इस बाइक को जो भी चलाएगा उसे इस बाइक की खासियत का पता चलेगा तो दोस्तो जानते है हम इस बाइक की कीमत।10.99 लाख ₹ इस बाइक एक्स शोरूम प्राइस दी गई है।


Honda XL 750 Transalp के निष्कर्ष:


तो भाईयो और बहनो आप बताइए इस जबरदस्त एडवेंचर बाइक का अपडेटेड वर्जन और क्लासी डिजाइन आपको कैसा लगा इस बाइक को आप पहाड़ो पर जब चलाएंगे तब आपको राइडिंग की फिलिंग आएगी।आपके लिए ये अच्छा विकल्प है दोस्तो की आप इस बाइक का अच्छे से मजा लीजिए आप खुश हो जायेंगे तो दोस्तो अगर आप हमारे इस बाइक की जानकारी से बहुत खुश है तो हमे एक बार हमारे वेबसाइट पर कमेंट कीजिए आपके लिए ऐसेेही और भी मजेदार बाइक की जानकारी लेकर आयेगे और आपको अच्छी अपडेट देते रहेंगे।

             

                “धन्यवाद”




















Post a Comment