![]() |
| Citroen Basalt X In 2025 |
Citroen Basalt X:एक शानदार चॉइस के साथ आपके लिए ये एक एडवांस 40+ फीचर्स के साथ जबरदस्त और धासू डिजाइन के साथ आपके लिए एक यूनिक कार कंपनी ने लॉन्च की है।आपको इस कार का लुक बेहद पसंद आयेगा।इस कार मे 360 डिग्री कैमरा के साथ आपको एक नया गार्नेट रेड एक्सटीरियर शेड भी मिलेगा।और आप इस कार को बेहद पसंद करेंगे।
Citroen Basalt X का इंजिन:
इस कार मे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है और 110 ps पावर के साथ 205 nm का टॉर्क दिया गया है।जबरदस्त क्वालिटी का इंजन डिजाइन किया गए ताकि आपको इसमे कोई भी दिक्कत न जाए।और इसके प्लस वेरिएंट मे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन का ऑप्शन दिया गया है।और इसके मैक्स वेरिएंट मे भी और अच्छी खासियत है उसमे 1.2 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन के साथ आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।तीनो वेरिएंट मे इंजन मे कुछ खासियत दी गई है।आपको इस कार के तीनो वेरिएंट के इंजन मे कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।क्योकि इंजन को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है।पब्लिक डिमांड को देखते हुए।एक खास बात यह है की इसमे प्योरटेक 82 प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है।और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ 5 से 6 स्पीड वाला मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Citroen Basalt X के फीचर्स:
जैसे कि आप देख सकते है की इसमे तीन वेरिएंट दिए गए है।और तीनो वेरिएंट मे आपको सेम फीचर्स मिलेगे लेकिन कुछ अन्य फीचर्स बढा दिए गए है वेरिएंट को देखते हुए।अब इसमे देखा गया है कि 2.0 ऑफर्स कनेक्ट करने के साथ ही 40 स्मार्ट फीचर्स दिए गए है,रिमोट इंजन स्टार्ट इन्क्लूड करते हुए।जीओफेसिंग भी दिया गया है सेफ्टी स्ट्रक्चर के साथ और 85% मे हाय ग्रेट स्टील भी दिया गया है।और साथ ही 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स भी दिए गए है।और इसमे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया जो इस कार को प्रोटेक्ट करने के लिए दिया गया है।
कंपनी ने 60 सर्विस सेंटर बनाने की योजना बनाई है।अगर नेटवर्क अच्छा रहा तो साल के आखिरी तक 100 सर्विस सेंटर भी बना देंगे ऐसा कंपनी ने कहा है।कंपनी का यह गोल है कि 2025 के आखिरी तक 50 और सर्विस सेंटर बनाए याने कि 150 का टारगेट पूरा करना चाहती है कंपनी।अगर देखा जाए तो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।एसयूवी कीलेस एंट्री,360 डिग्री कैमरा,नया गार्नेट रेड एक्सटीरियर शेड भी दिया गया।धांसू फीचर्स दिए गए भाई लोग मजा आ गया,साथ मे स्टॉप बटन,डैशबोर्ड पर लेदर फिनिश,क्रूज कंट्रोल कंपनी और कितना फीचर्स डालेगी पता नही लेकिन अच्छा विकल्प है।
7 इंच का कलर TFT डिजिटल डिस्प्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इस कार मे डाले गए है। इसमे LED विजन प्रोजेक्टर लाइटिंग साथ मे Y-Shaped LED डेटाइम रनिंग लाइट्स भी दी गई है।17.7 cm का इंटेली-स्मार्ट ड्राइवर इनफॉर्मेशन सिस्टम दिया गया है।सेफ्टी के लिहाज कार को बेहतर बनाया गया है।और इसमे 15 वॉट के स्मार्ट वायरलेस चार्जर के साथ 3 USB पोर्ट भी दिया गया है।स्मार्ट टिल्ट कुशन,एडवांस कंफर्ट सस्पेंशन और एडवांस कंफर्ट सीट्स भी दी गई है।खास बात यह है कि इसमे आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है जिससे आप एयरफ्लो को आसानीसे कंट्रोल कर सकते है।पेरियाट्रिक अलार्म,वॉइस कमांड फीचर्स,नेविगेशन,सर्विस हिस्ट्री,रूट सिलेक्शन,प्वाइंट ऑफ इंट्रेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए ये है इस कार की खासियत है ये।हा इसमे सिर्फ सनरूफ एड नही किया गया पता नही लेकिन इससे लुक और अच्छा हो जाता।
Citroen Basalt X की कीमत:
अगर हम देखे तो इसमे तीन वेरिएंट है और तीनो वेरिएंट मे कीमते थोडी बढा दी गई है।You,Plus,और Max ये तीन वेरिएंट एक से बढकर एक है।
Veriyant 1.2 Series Ex Showroom Price(INR)
- NA You 7,99,000
- NA Plus 9,99,000
- Turbo Plus 11,49,000
- Turbo AT Plu 12,79,000
- Turbo Max 12,28,000
- Turbo AT Max 13,62,000
हर वेरिएंट के प्राइस मे थोडा बदलाव है लेकिन इसमे आपके लिए ऑप्शन भी दिए गए है।
Citroen Basalt X मे निष्कर्ष:
तो भाईयो ओवरऑल देखा जाए तो इस कार मे इतने फीचर्स का होना ही अपने आपमे एक खास बात है। कार की शाइनिंग को देखकर आप भी चौकाचौंध हो जायेगे।और इसकी ड्राइविंग काफी मजबूत और आरामदायक होने वाली है।आपको गियर बदलने और रिवर्स लेने मे भी कोई दिक्कत का सामना नही करना पडेगा।
आपको अगर इस कार मे कुछ खास बात लगी हो तो आप हमारे वेबसाइट पर आकर हमे कमेंट कर सकते है,हम आपको और भी अच्छी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
“धन्यवाद”
