![]() |
| Ultraviolette X47 Crossover In 2025 |
Ultraviolette X47 Crossover बैटरी और रेंज:
अगर हम बात करे तो 323 km की रेंज दी गई है जो काफी बेहतरीन मानी जाती है।और 145 km/h की टॉप स्पीड है।भाई काफी जबरदस्त स्पीड है आपको मजा आने वाला है इस बाइक को चलाने मे।और 100 nm के टॉर्क के साथ 40.2 hp की पावर।याने की काफी खतरनाक होने वाली है ये बाइक।अगर बैटरी को देखा जाए 10.7 kwh की बैटरी पैक इस बाइक मे दिया गया है।काफी दमदार बैटरी है इस बाइक की।
अगर देखा जाए तो इसमे दो बैटरी पैक कंपनी दिए है।क्योंकि ये 2.7 सेकंड मे 0-60 km/h की स्पीड ले सकती है और 1.8 सेकंड मे 0-100 km/h की स्पीड ले सकती है।इसकी एक बैटरी 7.1 kwh और दूसरी 10.3 kwh की है।इसलिए पहली बैटरी पर ये 211 km रेंज देती है और दूसरी बैटरी पर 323 की रेंज देती है।ये इस बाइक की खासियत है।ये बाइक मे IDC रेंज दी गई है।
Ultraviolette X47 Crossover फीचर्स और डिजाइन:
देखा जाए तो ये एक एडवेंचर बाइक है।और इस बाइक का पूरा बॉडी स्ट्रक्चर कास्ट एल्यूमिनियम से बना है।और कंपनी ने इसमे ADAS तकनीक का उपयोग किया है।और राइडिंग डेटा और कनेक्टिविटी का भी इस्तेमाल किया गया है।इन दोनो तकनीक को दो स्क्रीन पर दिखाया जाता है।इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 208 mm का दिया गया है।और डुअल चैनल ABS के साथ पेटेंट डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी दिया गया है।
इस बाइक के आगे की तरफ 41 mm का USD फोर्क दिया गया है और पीछे की तरफ 170 mm का मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।सबसे धांसू पावर वाला एयर कूल्ड चार्जर 1.6 kw का ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया गया है।कोई भी ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना सोच नही सकता।जो इस कंपनी ने किया है।क्योंकि किसी भी बाइक मे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नही किया है।
इसमे इनबिल्ट eSIM कनेक्टिविटी दी गई है और ट्रेक्शन कंट्रोल,रिमोट ट्रैकिंग,थेफ्ट अलर्ट अगर हम हाइपरसेंस सिस्टम की बात करे तो ये हम जहा रुके है वहा तक सीमित है।लेकिन और एक अच्छी चीज इस बाइक मे डाली गई है।जो पीछे से आ रही गाडियो की स्पीड को कैलकुलेट कर सकती है।वो यंत्र का नाम रियर कोलिजन डिटेक्शन कहते है।अगर कुछ प्रॉब्लम हुई तो कुछ फीचर्स एक्टिवेट हो जाते है और हमे खतरे से बचाते है।
और इसमे 1080p/30fps का सोनी का कैमरा,IMX307 HDR सेंसर,120° वाइड एंगल कैमरा और 256 एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है याने कि काफी बेहतरीन डिजाइन और लुक दिया है इस बाइक को दो वैरियंट मे इस बाइक को पेश किया गया है।इसलिए ये बाइक काफी अच्छी चॉइस हो सकती और ये एक अच्छा विकल्प है।
Ultraviolette X47 Crossover के कलर्स और कीमत:
ये बाइक तीन कलर्स मे उपलब्ध है।लेजर रेड,एयरस्ट्राइक व्हाइट और शॅडो ब्लॅक तीनो कलर्स इस बाइक लुक मे आपको थोडा चेंजेस देखने को मिलेंगे।इसमे और एक वेरिएंट को डाला गया है।वो है डेजर्ट विंग इसमे भी काफी स्टैंडर्ट कलर्स को डाला गया है।इन रंगो मे बाइक की डिजाइन कुछ और बेहतरीन नजर आती है।
कीमत की अगर बात की जाए तो 2.49 लाख रुपए इसकी कीमत राखी गई है।बाइक के फीचर्स और रेंज को देखते हुए इसकी कीमत राखी गई है।और ये बाइक इतनी कीमत डिजर्व भी करती है।इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी कुछ 1000 बुकिंग के बाद इस बाइक की कीमत बढा दी जाएगी।और 2.74 लाख इसकी कीमत रखी जाएगी।अक्टूबर 2025 मे इस बाइक डीलिवरी शुरू की जाएगी।
Ultraviolette X47 Crossover के निष्कर्ष:
देखा जाए तो ये बाइक कमाल की है स्पीड काफी जबरदस्त है।अच्छी स्टाइलिश बाइक कंपनी ने तैयार की है।इस बाइक की राइडिंग की फीलिंग कुछ अलग होने वाली है।मुझे लगता है इसके फीचर्स को देखते हुए इसकी बुकिंग अच्छी खासि हुई है।बाइक पर बैठेंगे तब आपको कंफर्टेबल राइडिंग की फीलिंग आने वाली है।
अगर इस बाइक को देखकर आपके मनमे कोई सवाल है तो आप हमारे इस वेबसाइट पर आकर हमे कमेंट कर सकते है।हम आपको अच्छे तरीकेसे विस्तार मे इस बाइक के बारे मे आपको बताएंगे।एक बार आप विजिट दीजिए।
“धन्यवाद”
