Search Suggest

Join Telegram

Yamaha XSR 155 CC रेट्रो लुक के साथ कुछ अच्छे फीचर्स और डिजाइन 2025 मे

अगर बात करे तो इस बाइक को हाइवे पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया कि इंटरनेशनल मॉडल को इस बाइक ने पीछे छोड दिया है

 

Yamaha XSR 155 CC रेट्रो लुक के साथ कुछ अच्छे फीचर्स और डिजाइन 2025 मे
Yamaha XSR 155 IN 2025

Yamaha XSR 155:अच्छा रेट्रो लुक देते हुए अच्छे और बेहतरीन फीचर्स के साथ इस बाइक को डिजाइन किया गया है।अगर बात करे तो इस बाइक को हाइवे पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया कि इंटरनेशनल मॉडल को इस बाइक ने पीछे छोड दिया है।कहते है कि इस जब इस बाइक की हम राइडिंग करते है तो हमे ब्रेक मारने मे कोई दिक्कते नही होती।और बाइक स्मूथली रुक जाती है।आइए जानते है इस बाइक के फीचर्स,डिजाइन और कीमत के बारे मे।

Yamaha XSR 155 का पावरट्रेन इंजिन:

धासू इंजन के साथ इस बाइक को बनाया गया है। इसमे 155 cc का इंजन दिया गया है।और लिक्विड कूल्ड,SOHC टाइप का इंजन दिया गया है।जो इसकी खासियत है।सिंगल सिलेंडर के 4 वाल्व और 6 स्पीड मैनुअल का ट्रांसमिशन भी दिया गया।19 hp की पावर और 14.7 nm का टॉर्क दिया गया।इलेक्ट्रिक फ्यूल टाइप और 10.4 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।क्या धासू बाइक है ये दोस्तो मजा आ गया इस बाइक को देखकर और तो और 45 kmpl के माइलेज के साथ इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।यामाहा ने इस बाइक के इंजन पर अच्छा काम किया है।और इसे कैसे मजबूत बनाए रखे इस पर भी काम कर रही है।

Yamaha XSR 155 के फीचर्स और डिजाइन:

अच्छे फीचर्स और डिजाइन को लेकर सब बात करते है करना भी चाहिए क्योंकि डिजाइन अच्छी हो तो बाइक का लुक भी चेंज हो जाता है।देखा जाए तो इसमे गोल LED हेडलाइट, टीयरड्रॉप आकार मे इसका फ्यूल टैंक,साइड पैनल,प्रीमियम डुअल टोन सीट ऐसी आकर्षक बाइक बनाई है कंपनी ने।और इसमे स्लीपर क्लच,LED टेल लाइट,हेड लाइट,इंडिकेटर लाइट,स्क्रीन टाइप डिजिटल दिया गया है।फ्रंट और रियर व्हील 17 इंच के दिए गए है।फ्रंट और रियर ब्रेक मे सिंगल डिस्क दिया गया।फ्रंट सस्पेंशन मे अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर सस्पेंशन मे लिंक मोनोशॉक कर्ब वेट 134 kg का दिया गया और इसकी बॉडी टाइप कैफे रेसर मे दिया गया है।

Yamaha XSR 155 के कलर्स और प्राइस:

अगर हम कलर्स की बात करे तो इस बाइक को तीन कलर्स के साथ इस बाइक को लॉन्च करने जा रही है कंपनी।मैट सिल्वर प्रीमियम,मैटेलिक ब्लैक एलिगेंस,लाइट ब्लू वंडरलास्ट जबरदस्त और स्टाइलिश कलर दिए गए है।इन कलर्स मे बाइक का लुक काफी बेहतर नजर आता है।

प्राइस देखा जाए तो थोडी कॉस्टली हो सकती है।लेकिन आपको अफॉर्डेबल है तो आप इस बाइक को खरीद सकते है।स्टैंडर्ट वेरिएंट मे प्राइस 1,82,000 रुपए दी गई है।

Yamaha XSR 155 के निष्कर्ष:

भाईयो तो इस बाइक को लेकर कुछ क्वेरी हो तो हमे इस वेबसाइड पर कमेंट कीजिए और हम आपको इसकी और कुछ जानकारी होगी तो हम आपको अच्छी जानकारी देंगे।क्योंकि इस बाइक के लुक और डिजाइन मे कुछ बेहतर बात है।और इस बाइक को अच्छी तरह से कंपनी ने डिजाइन किया है।कहते है कि इस बाइक को नवंबर मे लॉन्च किया जाएगा।अभी तक कंपनी ने इस बाइक लॉन्च करने की डेट बताई नही है।




Post a Comment