![]() |
| Honda Gold Wing Matte Black Metallic colour In 2025 |
Honda Gold Wing:ये एक ऐसी बाइक है जो एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक टूरिंग बाइक तैयार की गई है।इस बाइक मे एक खास बात है ये बाइक एक अच्छे और लंबे टूर के लिए तैयार की गई है।आप इसके साथ अच्छी सेफ्टी महसूस करेंगे।बाइक के ऊपर एक मडगार्ड लगा है जो आपको हर वातावरण से बचाएगा।
Honda Gold Wing इंजिन पावर और परफॉर्मेंस:
![]() |
| Honda Gold Wing Bordo Red Metallic Colour In 2025 |
इसमे सिग्नेचर 6 सिलेंडर 1833 cc इंजिन दिया गया है।और ये इंजन रिफाइंड और स्मूथली परफॉर्मेंस देता है।अच्छी स्ट्रॉन्ग पावर के साथ एफर्टलेस एक्सेलरेशन देता है।7 स्पीड ऑटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।फ्रंट सस्पेंशन मे डबल विशबोन के साथ 4.3 इंच ट्रैवल करती है।और रियर सस्पेंशन मे प्रो आर्म सिंगल साइड स्वीनगर्म के साथ प्रो लिंक सिंगल शॉक 4.3 इंच ट्रैवल।सीट की हाइट 29.3 इंच की दी गई है।अनलिमिटेड माइलेज के साथ लिमिटेड वारंटी 3 साल की इन्क्लूड कर दी गई है।
अगर देखा जाए तो पर सिलेंडर के साथ 4 वाल्व दिए गए है।इसमे SOHC टाइप का इंजिन दिया गया है।और PGM-FI 50 mm थ्रोटल बॉडी दी गई है।फ्यूल कैपेसिटी 5.5 गैलन्स की दी गई है।125 का हॉर्सपावर और 170 nm का टॉर्क दिया गया है।नियरली 140 mph की टॉप स्पीड दी गई है।इसलिए इसका इंजन इतना पावरफुल है।इतने cc का इंजन दिया है तो हाइवे पर ये किस तरह चलेगी।
Honda Gold Wing एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी:
काफी जबरदस्त और एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ इस बाइक को उतारा गया है जो काफी टैरिफिक है।55 वॉट के स्पीकर जिसमे ऑटोमैटिक वॉल्यूम एडजेस्टमेंट दिया है।ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक कंट्रोल और USB कनेक्टर काफी अच्छा दिया है।फुल कलर TFT LCD स्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो 7.0 इंच का है काफी बडा है।एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले वायरलेस कनेक्टिविटी भी दी है।जब बाइक स्टार्ट होती है तो 1975 से अभी तक की वेलकम स्क्रीन दिखाई देती है।
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल भी शामिल किया गया है।एयरबैग्स उपकरण डाला गया जो काफी सुरक्षित है।अगर देखा जाए तो इस बाइक 4 राइडिंग मोड्स दिए गए है।टूर,स्पोर्ट्स,इकॉन और रेन ये 4 मोड्स काफी बेहतरीन काम करते है हम जब बाइक की राइडिंग करते है उस राइडिंग क्वालिटी को ये बहुत अच्छा और बेहतर बनाते है।जो मीटर दिया है वह एडवांस है ये इसके टेंपरेचर,स्पीड और बाकी फंक्शंस को कंट्रोल करता है।
स्पेशली 35 एक्सेसरीज को डिजाइन किया गया है इस गोल्ड विंग मे।इस बाइक का जो बॉडीवर्क है वह बहुत अच्छा और एक्सीलेंट तरीकेसे तैयार किया गया है।लगेज रखने के लिए इसमे एक इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स तैयार किया गया है जिसमे आप अपनी बैग्स आसानीसे रख सकते है और ये रिमोट और स्मार्ट की से अनलॉक हो जाता है।एक इलेक्ट्रिक विंडस्क्रीन दी है जो इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड है।और इसके एलिमेंट्स को एक्सीलेंट प्रोटेक्शन देती है।ये विंडस्क्रीन 4.9 इंच की रेंज मे दी गई है।
इस बाइक मे कंप्लीट LED लाइटिंग का पैकेज दिया गया है।हेडलाइट और टेललाइट को भी एड किया गया है।इसमे नॅनो-टेक पेंट दिया है,जो हाइटेक पेंट है। इसमे BASF's नॅनो टेक्नोलॉजी दी गई है।ये पेंट आपको लग्जरियस फीलिंग देने वाला है।गोल्ड विंग अपनी 50 वी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रही है।इसलिए इस बाइक का अनावरण किया गया है।ये इस कंपनी का टेबलटॉप मॉडल है जो काफी बेहतरीन है।
क्रूज कंट्रोल जैसे अच्छे फीचर्स भी इसमे शामिल किए गए है।इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी इसमे दिया गया है।इसमे DCT मोड भी दिया गया है याने कि रिवर्स मोड मे भी जा सकती है बाइक।हिल स्टार्ट एसिस्ट दिया गया है याने जब बाइक किसी भी पोजिशन मे हो बाइक को होल्ड करके रखता है।एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है इस बाइक मे।ट्विन वॉल एग्जॉस्ट पाइप इस बाइक मे डाले गए है।वेट को रिड्यूस करने के लिए हाय स्ट्रेंथ वाले एल्यूमिनियम सिलेंडर स्लीव्स दिए गए है जो इसके कूलिंग एफिशिएंसी को इंक्रीज करते है।सिलेंडर का बोर 73 mm का दिया गया है।
Honda Gold Wing कलर्स और कीमत:
अगर देखे तो इस बाइक मे एक कलर को अवेलेबल किया गया है,Matte Black Metallic ये कलर इस बाइक मे अवेलेबल है।और कलर्स दिए गए है लेकिन उन्हें लाने मे कम्पनी थोडा टाइम लेगी।लेकिन इन कलर्स के साथ इसके लुक को काफी सहराया गया है।और डिजाइन की तो बात कुछ और ही है।ऐसी स्टाइलिश गाडी को चलाने मे कुछ और ही फीलिंग आने वाली है।और एक कलर है बोर्डो रेड मैटेलिक ये एक नया और आकर्षक रंग इस बाइक मे डाला गया है।
प्राइस भी अच्छी है इस बाइक की,बाइक को देखते हुए इसकी एक्सशोरूम प्राइस 39.90 लाख रुपए रखी गई है।ये बाइक भारत मे लॉन्च हो चुकी है।और इस बाइक के चर्चे दुनियाभर मे हो रहे है।अपनी टेक्नोलॉजी और फीचर्स के लिए ये बाइक फेमस है।लक्जरी टुरर बाइक की बात ही कुछ अलग होती है।
FAQs :
प्रश्न.1 Honda Gold Wing मे इंजिन पावर कितना दिया है?
उत्तर- Honda Gold Wing मे इंजिन पावर 1833 cc का दिया है।
प्रश्न.2 बाइक कैसे तैयार की गई है?
उत्तर- एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक टूरिंग बाइक तैयार की गई है।
प्रश्न.3 Honda Gold Wing अपनी कौनसी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रही है?
उत्तर- Honda Gold Wing अपनी 50 वी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने जा रही है।
प्रश्न.4 कितने कलर अभी अवेलेबल किए गए है?
उत्तर- अभी 1 कलर अवेलेबल किया गया है।
प्रश्न.5 बाइक की एक्सशोरूम प्राइस कितनी रखी गई है?
उत्तर- बाइक की एक्सशोरूम प्राइस 39.90 लाख रुपए
रखी गई है।
“धन्यवाद”

